बंद करे

जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र

जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र

डीडीआरसी भवन 

जिला अस्पताल परिसर कुल्लू 

ddrc

पंजीकरण 

register

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जिला रैडक्रोस सोसाइटी के माध्यम से संचालित जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू की शुरुआत 17 अक्तूबर 2016 में की गई थी। इस केंद्र के माध्यम से मुख्यताः दिव्यांगों को चिन्हित कर उनकी विकलांगता का आंकलन किया जाता है तथा पात्र व्यक्तियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण जैसे सुनने की मशीन, व्हीलचेयर, चलने हेतु छड़ियां, बैसाखीयां व अन्य सहायक उपकरण पात्रता के अनुसार निशुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं। ज़िला विकलांगता पुनर्वास केंद्र में सहायक उपकरण के इलावा शारीरिक समस्याओं के लिए फिजियोथेरेपी, मानसिक तनाव जैसी समस्याओं के लिए मानोवैज्ञानिक द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से निदान किया जाता है। ऑडिओमिटरी  ऑडिओलॉजिस्ट द्वारा सुनने की क्षमता का आंकलन किया जाता है ।  वहीं, स्पीच थेरेपिस्ट द्वारा हकलाना, तुतलाना बोलने की समस्याओं का निदान निः शुल्क किया जाता है।

 

शारीरिक समस्याएं

    

  • जोड़ों, कमर, गर्दन, ऐड़ी व पैरों में दर्द ।
  • बुढ़ापे में शारीरिक समस्याएं |
  • गठिया, मांसपेशियों का दर्द ।
  • मोच, खेलते / दौड़ते समय तथा दुर्घटना के बाद चोट से दर्द ।
  • लिंगामेंट का टूटना, शाटिका, चेहरे का टेढ़ापन, लकवे के कारण शरीर के हिस्से का काम न करना ।
  • गर्भवस्था तथा प्रसव के बाद महिलाओं के वजन का बढ़ना, मसल्ज लूज होना ।
  • जकड़ा कन्धा (फरोजन शोलडर) का दर्द |

 

उपलब्ध उपचार  : भौतिक चिकित्सा 

physio

 

Physio1

 

 

भावनात्मक , मानसिक , व्यवहारिक परेशानियां

    

  • डिपरेशन , चिन्ता , तनाव , दूसरों की अपेक्षा अपने को कम आंकना ।
  • व्यवहार सम्बन्धी समस्या
  • इन्टरनेट , वीडियो गेम की लत ।
  • याद करने में समस्या परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन न होना ।
  • गलत संगत के प्रभाव में आना ।
  • मनौवेज्ञानिक जांच
  • नशा मुक्ति के लिए परामर्श ।
  • माता – पिता को परामर्श

 

उपलब्ध उपचार  : मनौवैज्ञानिक हस्ताक्षेप 

psycology

psycology1

 

 

वाणी चिकित्सा ( स्पीच थैरीपी )

    

  • हकलाना , तुतलाना तथा बोलने में समस्या
  • असाधारण भाषा में बोलना जिसे अन्य लोग समझ नहीं पाते

 

उपलब्ध उपचार  : वाणी चिकित्सा 

 

speech therapy

 

 

श्रवण अक्षमता/बधिरता

ओडीओमीटरी द्वारा सुनने की क्षमता का आंकलन

audiometry

 

 

 

 

प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स

जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र कुल्लू में कृत्रिम प्रत्यारोपण एवम कृत्रिम उपकरण के लिए उपलब्ध सुविधाएं

आर्थोपेडिक प्रत्यारोपण एक चिकित्सा उपकरण है जो एक लापता जोड़ या हड्डी को बदलने या क्षतिग्रस्त हड्डी को सहारा देने के लिए निर्मित होता है। चिकित्सा प्रत्यारोपण मुख्य रूप से ताकत के लिए स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम मिश्र धातुओं का उपयोग करके बनाया जाता है और उस पर किया जाने वाला प्लास्टिक कोटिंग कृत्रिम उपास्थि के रूप में कार्य करता है। आंतरिक निर्धारण आर्थोपेडिक्स में एक ऑपरेशन है जिसमें एक हड्डी की मरम्मत के उद्देश्य से प्रत्यारोपण के शल्य चिकित्सा कार्यान्वयन शामिल है।  आंतरिक निर्धारण के माध्यम से टूटी हुई हड्डियों की सर्जरी के दौरान हड्डी के टुकड़ों को पहले उनके सामान्य संरेखण में कम किया जाता है, फिर उन्हें प्लेट, स्क्रू, नाखून, पिन और तारों जैसे आंतरिक फिक्सेटर की मदद से एक साथ रखा जाता है।

 

prosthetics

 

 

 

दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण

दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरणों का वितरण

 

 

 

 

 

सहायक उपकरण 20,000 रू ० मासिक से कम आय वाले व्यक्तियों को निम्नलिखित सहायक उपकरण निःशुल्क दिऐ जाते है :

  • व्हीलचेयर, बैसाखियां, छड़ी, रोलेटर सर्जिकल जूते
  • कृत्रिम बाजू, टाग, कैलिपर
  • सुनने की मशीन ( श्रवण यंत्र )
  • स्मार्ट केन, मगनिफयर, स्मार्ट फोन, डेजीप्लये ब्रेल लेखन उपकरण इत्यादि ।

 

सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु दस्तावेज

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड कॉपी
  • यूडीआईडी कार्ड कॉपी
  • पंचायत प्रधान द्वारा प्रमाणित वार्षिक आय प्रमाण पत्र

 

 

पुनर्वास सम्बंधित अन्य सुविधाएं
विकलांगता प्रमाण पत्र / यूडीआईडी ​​प्राप्त करने में सहायता

विकलांगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने में सहायता।

व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु ऋण लेने में सहायता।

 

विकलांगता प्रमाणपत्र/यूडीआईडी ​​कार्ड बनाने की प्रक्रिया
  • विकलांगता प्रमाण पत्र जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है।
  • इच्छुक व्यक्ति को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने से पहले लोकमित्र केंद्र में आवेदन करना होगा। जिसके साथ अपना फोटो, आधार कार्ड, हस्ताक्षर ऑनलाइन देना होगा।
  • लोकमित्र केन्द्र में पंजीकरण की प्रति प्राप्त कर निर्धारित तिथि को जिला चिकित्सालय कुल्लू में चिकित्सा मण्डल के समक्ष प्रस्तुत हो कर विकलांगता का आंकलन करवाना होता है
  • विकलांगता आंकलन उपरांत बोर्ड द्वारा यूडीआईडी ​​कार्ड जारी किया जाता है।

 

जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र टीम

staff

 

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:

जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र

जिला अस्पताल परिसर कुल्लू (हि.प्र.)

मोबाइल न :  98052-37135,

98171-41561,

98823-89562,

62301-17177

 

सरकार के लिए आवेदन पत्र योजनाएं (स्वास्थ्य)
सामाजिक पेंशन योजना


डाउनलोड

सहायक उपकरणों के लिए आवेदन पत्र
 

डाउनलोड
विकलांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रपत्र


डाउनलोड